व्यापारी का अपहरण कर , मांगी दो करोड़ की फिरौती गाजियाबाद
vyaapaaree ka apaharan kar , maangee do karod kee phirautee gaajiyaabaad
गाजियाबाद: एसएसपी हरिनारायण सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और 5 टीमें अनिल अरोड़ा की तलाश कर रही हैं. एक मेटल कारोबारी को अपहरण कर बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. पुलिस की कई टीमें व्यापारी की तलाश में लग गई हैं. अनिल अरोड़ा नाम के कारोबारी गाड़ी से निकले थे लेकिन उनके फोन से उनके पिता के नंबर पर एक फोन आया जिसमें फिरौती मांगी गई और अनिल को जान से मारने की धमकी दी गई. गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि फिरौती का फोन हरियाणा से आया था. कॉल करने वाले ने पैसा भी हरियाणा के एक इलाके में मंगाया है. माना जा रहा है कि गिरोह हरियाणा का हो सकता है. कारोबारी का घर गोविंदपुरम में है जबकि फैक्टरी पटेल मार्ग पर है. फैक्टरी वर्कर्स ने पुलिस को बताया कि अनिल किसी के साथ गाड़ी में बैठ कर गए थे.
Leave Your Comment