दिल्ली । दिल्ली के मुंडका इलाके की फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मामला है, जब दूसरी बाहरी दिल्ली की दूसरी फैक्ट्री में आग लगी है। बताया जा रहा है जिसमें आग लगी है वह मेट्रिस का गोदाम है। आग कितनी भीषण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर पहुंचीं दमकल की 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आग बुझाने के दौरान दो दमकर्मी मामूली रूप से झुलस गए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
इससे पहले बाहरी दिल्ली के ही बवाना औद्योगिक क्षेत्र में 20 जनवरी (शनिवार) शाम एक अवैध पटाखा फैक्ट्री समेत तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से यहां काम करने वाले 17 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 9 महिलाएं और 1 नाबालिग लड़की भी शामिल, जबकि 7 पुरुषों की भी मौत हो गई।
वहीं, इस हादसे में 1 महिला और एक पुरुष बुरी तरह झुलस गए। दिल्ली सरकार ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायल हुए लोगों के परिवारों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था।
Leave Your Comment