तुर्किश सेना ने
पिछले 8 दिनों में सीरिया के उत्तर-पश्चिम आफरीन इलाके में 550 से ज्यादा आतंकियों
को मार गिराया है. देश की सेना ने कुल 557 कुर्दिश आंतकी और आईएस आतंकियों को
मार गिराया है.
तुर्किश जनरल स्टाफ
की तरफ से आए बयान में कहा गया कि 20 जनवरी से ऑलिव ब्रेंच अभियान की
शुरुआत से ही इतने आतंकी मारे गए. कल अभियान के दौरान 13 तुर्किश लड़ाकू
विमान तैनात किए गए थे जिन्होंने इलाके के 20 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.
ऑपरेशन ऑलिव ब्रेंच जैसा प्लान किया गया था वैसा ही सफलतापूर्वक चला
यह अभियान तुर्किश सीमा पर सुरक्षा और
स्थायित्व स्थापित करने के लिए चलाया गया.इसके साथ ही सीमा पर आतंकियों से सीरियाई
नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी अभियान चलाया गया था. कहा जाता है कि आफरीन इलाका
जुलाई 2012 से ही कुर्दिश आतंकियों के लिए छुपने की एक बड़ी जगह थी, जब सीरिया में असद
के शासन के दौरान आतंकियों के दया पर शहर को छोड़ दिया था.
Leave Your Comment