लखनऊ: देश में लगातार तेल के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सप्ताह में सारे दिन महंगे दिन हैं, जिस दिन तेल की कीमतें ना बढ़े उसे बीजेपी को अच्छा दिन घोषित कर देना चाहिए. प्रियंका गांधी ने तेल के बढ़ते दामों को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
"भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' हैं."
भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 20, 2021
क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' हैं। pic.twitter.com/JmssmGR5d2
राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने भी तेल की बढ़ती कीमतों के लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने महंगाई संबंधी कई सारी हेडलाइन्स की एक फोटो साझा करते हुए लिखा है, 'महंगाई का विकास!'.
महँगाई का विकास! pic.twitter.com/xc0oaQXp3m
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2021
राजस्थान सीएम ने भी किया ट्वीट
उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सिलसिलेवार ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि 'तेल की बढ़ती कीमतें मोदी सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है. उन्होंने लिखा है,
'पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन त्रस्त हैं. पिछले 11 दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे हैं. यह मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल UPA के समय से आधी हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं.'
Leave Your Comment